Showing posts with label मुक्तक. Show all posts
Showing posts with label मुक्तक. Show all posts

Tuesday, September 19, 2017

मुक्तक

मन में परहित का जब बजता साज़ रहे ।
कानों में भारत माँ की आवाज़ रहे ।
दूजे के दुख में जब आँखे गीली हों,
समझो उर में अग्रसैन महाराज रहे ।

Friday, February 17, 2017

हिंदुस्तानी परचम फिर लहराया है ।
अमर तिरंगा अंतरिक्ष में छाया है ।
इसरो ने इतिहास रचा है दुनिया में
हमने सेटेलाइट शतक लगाया है ।
- राजेश चेतन

Wednesday, May 20, 2015

राजीव गाँधी


कब तक हमको बिना बात मरना होगा।
जीना है तो समाधान करना होगा।
कुर्बानी राजीव आपकी बोल रही
उग्रवाद से अन्तिम रण लड़ना होगा।।
-राजेश चेतन
राजीव जी को शत शत नमन ।।

Monday, September 22, 2014

गौहत्या

हमको अपना धर्म निभाना ही होगा ।
गौ मैया को हमें बचाना ही होगा ।
राज्यपाल ने ठीक कहा है भारत में
गौहत्या प्रतिबन्ध लगाना ही होगा ।

Thursday, September 18, 2014

चीन

आपस का विश्वास जगाना ही होगा। 
ओर पड़ोसी धर्म निभाना ही होगा। 
मोदी ने दो टूक चीन को बोल दिया। 
सीमाओं से वापस जाना ही होगा। 


Wednesday, September 17, 2014

महाराष्ट्र

देखो रिश्ता सच में कौन निभायेगा ।
कुर्सी का बलिदान कौन कर पायेगा ।

शाह ठाकरे अगर समझ से काम करें।
महाराष्ट्र में फिर भगवा लहरायेगा ।

Tuesday, September 16, 2014

उपचुनाव

उपचुनाव में थोड़ी हुई निराशा है। 
फिर भी भारत को तुमसे ही आशा है।।
जन्मदिवस पर बच्चा बच्चा बोला रहा। 
मोदी विकास व देशभक्ति की भाषा है।।  

Monday, September 15, 2014

हिंदी चीनी

हिंदी चीनी नारे हैं बस प्यार नहीं। 
सीमा रेखा  करता सत्कार नहीं।।
मेहमान खड़ा है जब मोदी के दरवाजे। 
बासठ वाली गद्दारी स्वीकार नहीं।। 

Sunday, September 14, 2014

जन्मदिवस

सेना को हम शीश झुकायें। 
 हम सब भी सैनिक बन जायें।।
मोदी जी के जन्मदिवस पर। 
फिर घाटी को स्वर्ग बनायें।।

Friday, September 12, 2014

नमो जाप

शीला जी के नमो जाप से 
कांग्रेस शर्मिंदा है। 
फिर दिल्ली में हाथ हिलाना  
उनके बस की बात नहीं।।  

साप्ताहिक कालम



Wednesday, September 10, 2014

नौ ग्यारह

नौ ग्यारह जब जब दरवाजे पर आई।
सारी दुनिया देख देख कर शरमाई।
ओबामा ने सच में ही ये ठान लिया।
अब ना होगी आतंकों की परछाई।

Tuesday, September 9, 2014

कुदरत

सच में कुदरत की मनमानी है ।
घाटी में बस पानी पानी है।।
नफरत दिल की जल में डूब गई। 

शुरू प्यार की नई कहानी है ।।

Monday, September 8, 2014

माया दिल्ली

नेताओ की कैसी माया दिल्ली में। 
बिना बात का शोर मचाया दिल्ली में।।
आम पार्टी के हाथों में बकरी है। 
पकड़ा जैसे शेर बताया दिल्ली में।।

Sunday, September 7, 2014

मुसीबत

अब घाटी में नई मुसीबत आई है ।
पानी से संकट की बदली छाई है ।।
जिस सेना पर पत्थर मारा करते थे ।
उसके कंधे चढ़कर जान बचाई है
।।

Saturday, August 16, 2014

लाल किला

लाल किला वीरता का गूंजता इतिहास है ।
इसलिये शीशा हटाकर दे दिया विश्वास है ।
कागजों पर जो लिखा प्रधान सेवक क्यों पढ़े
दिल हमारे पास है और दिल तुम्हारे पास है।

Thursday, August 14, 2014

Saturday, April 12, 2014

धर्तराष्ट्र

धर्तराष्ट्र हो गए मुलायम क्या होगा परिवेश का ।
मुश्किल से कानून बनाया फाँसी के आदेश का ।
माँ बहनों की इज्ज़त लुटती इनको शर्म नहीं आती,
इनके जैसे पीएम हों तो क्या होगा इस देश का ।।