Showing posts with label भिवानी परिवार मैत्री संघ. Show all posts
Showing posts with label भिवानी परिवार मैत्री संघ. Show all posts

Thursday, December 24, 2015

Capital College of Fine Arts Drawing Competition - 25 December 2015

मेरे बचपन के मित्र श्री पुरुषोत्तम दास ने आज अपने लोकप्रिय कॉलेज में Capital College of Fine Arts की ओर से #DilliHaat पीतमपुरा में एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमे मंच पर मेरे Drawing अध्यापक श्री मांगेराम जी गर्ग, भिवानी परिवार मैत्री संघ के प्रधान श्री नवल किशोर गोयल, स्वदेश केबल के मालिक श्री महावीर बंसल और अभिनव स्कूल के चेयरमैन श्री के.के . बंसल तथा अन्य अतिथि उपस्थित थे।  एक सफल कार्यक्रम के लिए श्री पुरुषोत्तम दास व समस्त टीम को बधाई। 
#RajeshChetan
#DilliHaat
#CapitalCollegeofFineArts


Saturday, November 20, 2010

प्रेस विज्ञप्ति- भिवानी गौरव सम्मान का आयोजन







बाल दिवस के मौके पर दिल्ली के रोहिणी में रंगा - रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भिवानी परिवार मैत्री संघ ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया.कार्यक्रम में हरियाणा के भिवानी जिले से जुडी उन हस्तियों को सम्मानित किया गया...जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं.भिवानी से  कोलकाता जा बसे धर्मचन्द्र अग्रवाल को ग्रामीण विकास के लिए चौधरी बंसीलाल भिवानी गौरव सम्मान, पत्रकारिता के क्षेत्र में नाम कमाने वाले जयपुर के रजनीश नरूला को बाबु बनारसी दास गुप्ता सम्मान.., शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए श्री हरी किशन का राम कृष्ण गुप्ता सम्मान से नवाज़ा गया.माधव कौशिक को माधव मिश्र सम्मान,श्री कृष्ण को गोपाल कृष्ण सम्मान, विष्णु भगवान को सुरजीत सिंह सम्मान..और सोमवीर सांगवान को लाला फकीरचंद सम्मान से सम्मानित किया गया.
रोहतक के  युवा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने  मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की.जबकि राज्य के पूर्व गृहमंत्री राम भजन अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.रोहिणी के विधायक जय भगवान अग्रवाल, हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री बंसी लाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी, बनारसी दास गुप्ता के बेटे भजन गुप्ता, सांसद राम कृष्ण गुप्ता के बेटे अशोक गुप्ता..विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे.इनके अलावा भिवानी के और भी  कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के संयोजक और  भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष राजेश चेतन के मुताबिक, संगठन का उद्देश्य भिवानी जिले के मूल निवासियों को आपस में जोड़ कर..समाज और क्षेत्र में विकास में सहयोग करना है.इसी अवधारणा को लेकर,मैत्री संघ समय-समय पर.., जनहित से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता रहता है.