हिन्दू-मंदिर तोड़ने वाला, ओरंगजेब तुम्हारा है
राज खुला तो मुंह पर ताला, ओरंगजेब तुम्हारा है
गर्दन काटी और जनेऊ-संतों का अपमान किया
काम किया जिसने हर काला, ओरंगजेब तुम्हारा है
भोले-शंकर की काशी में मस्जिद को तामीर किया
जिसने तोड़ा भव्य शिवाला, ओरंगजेब तुम्हारा है
कृष्ण-जन्मभूमि कब्जा कर, हर सनातनी सीने में
घौंप रखा है जिसने भाला, ओरंगजेब तुम्हारा है
मां-बहनों की इज़्ज़त से जिसने हर दिन खिलवाड़ किया
दरबारों में मदिरा-प्याला, औरंगजेब तुम्हारा हैं
गौ-हिंदू की रक्षा के हित तेग बहादुर लड़े-मरे
उनका शीश काटने वाला, ओरंगजेब तुम्हारा है
अपना बाप बनाकर बंदी, भाइयों को मरवा डाला
पापी का था शौक निराला, ओरंगजेब तुम्हारा है
No comments:
Post a Comment