Thursday, June 23, 2022

हर सप्ताह 75.0

 हिंदू-मुस्लिम  भाई  चारा  कैसे  हो ?

मंदिर-मस्जिद  में  ये  नारा  कैसे हो ?


'तेजो' को खंडहर कर तुमने 'ताज' गढ़ा

शिव-मंदिर में चांद-सितारा कैसे हो ? 


सदियों-सदियों 'रामलला' को कैद रखा

बोलो हमको 'मोमिन' प्यारा कैसे हो ? 


काश्मीर के पंडित बेघर ख़ुद के घर  

अमरनाथ का दिव्य नज़ारा कैसे हो ? 


काशी में 'वापी' मस्जिद का क्या मतलब 

भोले  शंकर  का  भंडारा  कैसे  हो ?


बंसीवाले की 'कारा' को कब्जाया  

मथुरा में बोलो उजियारा कैसे हो ?


भारत में फिर 'पाक' बनाने की साज़िश

बार-बार मां का बंटवारा कैसे हो ?

No comments: