Thursday, June 23, 2022

हर सप्ताह 74.0

 ईश्वर का वरदान है माँ 

भोली सी मुस्कान है माँ


आँचल में आशीष भरे 

सच में ही भगवान है माँ 


मुझे सुलाने ख़ुद जागी

ममता का अभियान है माँ 


कोख से ही पाला पोसा

धरती सी बलवान है माँ 


पापा के हर संकट का 

हर उपचार-निदान है माँ 


तन से ख़स्ताहाल सही

मन से पर धनवान है माँ


ख़ुद ही मंदिर-मस्जिद है 

गीता कभी कुरान है माँ

No comments: