मंगल-मंगल करते जाओ बाईस में
हिंसा-भय-दारिद्र मिटाओ बाईस में
अर्थव्यवस्था विश्वस्तर की हो जाए
श्रीलक्ष्मी के कमल खिलाओ बाइस में
कोविड से भी पूर्ण सुरक्षा करनी है
अनुशासन का भाव जगाओ बाईस में
योगी जी को फिर यू पी में लाना है
मथुरा में भी दीप जलाओ बाईस में
जनसंख्या विस्फोट नियंत्रित करने को
एक नया कानून बनाओ बाईस में
खेत-किसानी उन्नत हो, सम्पन्न बने
जैविक खेती को अपनाओ बाईस में
दुनिया में फिर से भारत-भारत गूँजे
'जय स्वदेश' का मंत्र गुँजाओ बाईस में
No comments:
Post a Comment