Thursday, June 23, 2022

हर सप्ताह 66.0

 पंजाब-सियासत तुम्हें मुबारक चन्नी जी

हे 'गांधी कुल' के उपकारक चन्नी जी


दलित-कार्ड से कुर्सी-कुर्सी खेल रहे 

मगर 'चूक' के तुम भी कारक चन्नी जी


सिद्धू जी से रोज़-रोज़ रगड़ा-झगड़ा

सड़कों-सड़कों बने प्रचारक चन्नी जी


राजनीति  के  सारे  फंडे  जान  गए 

बने फिर रहे बड़े विचारक चन्नी जी


मोदी जी की इज़्ज़त से खिलवाड़ किया

लोकतंत्र  के  तुम  संहारक  चन्नी जी

No comments: