Thursday, May 27, 2021

हर सप्ताह 27.0

 दुनिया की आधी आबादी, फिर भी अबला
'पौरुष' से करती है शादी, फिर भी अबला

राम की शक्ति बनकर वन-वन संग रही जो
जनकपुरी की वो शहजादी, फिर भी अबला

कुरुक्षेत्र में युद्ध हुआ हो जिसके कारण
केश खोल होई उन्मादी , फिर भी अबला

दुर्गा लक्ष्मी सरस्वती बन मंदिर बैठी
चौखट-चौखट चढ़े प्रसादी, फिर भी अबला

कुनबों की पहचान हुई हो जिनके कारण
बनीं हमारी नानी-दादी , फिर भी अबला

भारत की सेना में पूरा जोश जगाकर
पाक की जिसने की बरबादी, फिर भी अबला

No comments: