हुआ राममय राष्ट्र हमारा, रामलला की जय-जयकार
जर्रा जर्रा हमको प्यारा, रामलला की जय-जयकार
पांच सदी तक लड़े तभी ये शुभ दिन मंगल आया है
अहंकार फिर हमसे हारा, रामलला की जय-जयकार
कारसेवकों की छाती की हर एक गोली याद हमें
मुल्ला मुलायम बना बेचारा, रामलला की जय-जयकार
रामलला हम आयेंगे और मंदिर वहीं बनायेंगे
गूंज रहा था घर घर नारा, रामलला की जय-जयकार
सिंघल जी की सिंह गर्जना, राष्ट्र जागरण मंत्र बनी
जय श्रीराम ही बना सहारा, रामलला की जय-जयकार
पांच-पांच सरकारें अपनी भेंट चढ़ाई तब जाकर
खुला है अब दिल्ली का द्वारा रामलला की जय-जयकार
झोपड़ी कुटिया महल अटारी सब मंदिर हित दान करें
अदभुद है ये दिव्य नजारा, रामलला की जय-जयकार
न्यायालय के आभारी हैं देर सही पर न्याय मिला
मथुरा-काशी हो उजियारा, रामलला की जय-जयकार
Thursday, May 27, 2021
हर सप्ताह 26.0
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment