
दिल्ली की सरकार ने खूब चली है चाल।
नहीं मिलेगी आपको अब सस्ते में दाल॥
अब सस्ते में दाल मिलेगा आटा सस्ता।
आम आदमी भर भर ले जा पूरा बस्ता॥
महंगाई मे सब कुछ दिखे पीला पीला।
कंगाली मे अपना तो है आटा गीला॥
कवि राजेश चेतन की हास्य व्यंग और विचार कविता की चौपाल में आपका स्वागत है। देखने के लिए यहाँ क्लिक करें https://twitter.com/rajeshchetan http://kavitakosh.org/kk/राजेश_चेतन
2 comments:
बहुत सुन्दर रचना । आभार
ढेर सारी शुभकामनायें..........
बहुत सुन्दर रचना । आभार
ढेर सारी शुभकामनायें..........
Post a Comment