Saturday, November 21, 2009

दिल्ली की सरकार



दिल्ली की सरकार ने खूब चली है चाल।
नहीं मिलेगी आपको अब सस्ते में दाल॥

अब सस्ते में दाल मिलेगा आटा सस्ता।
आम आदमी भर भर ले जा पूरा बस्ता॥

महंगाई मे सब कुछ दिखे पीला पीला।
कंगाली मे अपना तो है आटा गीला॥

2 comments:

RAJNISH PARIHAR said...

बहुत सुन्दर रचना । आभार
ढेर सारी शुभकामनायें..........

RAJNISH PARIHAR said...

बहुत सुन्दर रचना । आभार
ढेर सारी शुभकामनायें..........