Monday, July 27, 2009

..और छलक आए आंसू



बाहरी दिल्ली, जागरण संवाददाता : ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी.., भारत हमको जान से भी प्यारा है.. स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गाकर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रविवार को कारगिल विजय दिवस की दसवीं वर्षगांठ पर जगह-जगह शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्र सेविका समिति द्वारा रोहिणी सेक्टर-तीन स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि राजेश जैन चेतन ने कारगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीदों को नमन किया और देशभक्ति की कविताएं सुनाईं। वहीं कवयित्री रितु गोयल की देशभक्ति से पे्ररित कविताएं सुन श्रोताओं के आंसू छलक आए। नन्हे मुन्ने स्कूली छात्रों ने भी स्व लिखित रचनाएं सुनाकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन डा.विजय प्रभा अग्रवाल ने किया। इस मौके पर डा.विजय प्रभा ने वंदे मातरम व जय हिंद के नारे लगा कर लोगों में देशप्रेम का भावना पैदा की। काफी संख्या में लोगों ने बादली रेलवे स्टेशन पर कारगिल के शहीदों की स्मृति में मोमबत्तियां जला कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नरेला, शाहबाद डेयरी, प्रहलादपुर, बवाना आदि से आए लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा बादली मंडल के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष नील दमन खत्री ने किया। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सिरसपुर गांव के अध्यक्ष प्रदीप राणा ने भी शहीदों की स्मृति में मोमबत्ती जलाकर उनकी शहादत को नमन किया। इस मौके पर अनूप यादव, राजेश यादव, नारायण सिंह यादव, योगेश त्रिपाठी, अशोक सिंह, वीरेंद्र चौहान भी उपस्थित थे।

2 comments:

संगीता पुरी said...

अच्‍छा आयोजन .. कारगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि !!

Unknown said...

umda baat !