Monday, November 3, 2008

टेंशन फ्री

प्रश्न
यदि टमाटर की बजाय आलू लाल होता तो क्या होता ?
प्रदीप सांगवान, रोहिणी

उत्तर
तो आलू का नाम लालू होता
__________________________________________
प्रश्न
कवि को हमेशा निर्धन माना गया है, ऐसा क्यों ?
मनीष कौशिक, उत्तम नगर

उत्तर
पहले का कवि हुआ करता कबीर
परन्तु आज का कवि होता है कुबेर
__________________________________________
प्रश्न
यदि दिन में रात हो जाए और रात में दिन तो क्या होगा ?
रसिक बिहारी, पटना

उत्तर
किसी कवि ने कहा है
तूने काजल लगाया दिन में रात हो गई
एक बार लगा के देख
__________________________________________
प्रश्न
आदमी की धोती और औरत की धोती में क्या अन्तर है ?
कमल बन्सल, दिल्ली

उत्तर
औरत की धोती खींचने पर होता है महाभारत
और आदमी की धोती तो खिंचती ही रहती है
__________________________________________
प्रश्न
औरत और पुरुषों को सबसे ज्यादा क्या अच्छा लगता है ?
स्वदेश जैन, पीतमपुरा

उत्तर
औरत को निंदा और आदमी को नींद
__________________________________________
प्रश्न
राजनीति की पहली सीढ़ी क्या है ?
जय प्रकाश गुप्ता, दिल्ली

उत्तर
मक्कारी
__________________________________________
प्रश्न
अगर पुलिस की वर्दी का रंग काला कर दिया जाए तो ?
प्रदीप जायसवाल, हिसार

उत्तर
उस बाग का तो भगवान ही होगा माली
जहां दिल भी काला, और वर्दी भी काली
__________________________________________
प्रश्न
चेतन जी, यदि सभी लड़कियां गंजी ही पैदा होती तो ?
अंकुर चोपड़ा, रोहतक

उत्तर
तेल, साबुन, शैम्पू उद्योग पर लगा होगा ताला
तथा टी वी चैनल्स का निकल जायेगा दिवाला
__________________________________________
प्रश्न
चेतन जी, नेताओं के कारण देश आगे बढ़ रहा है या देश के कारण नेता ?
अंजलि जैन, दिल्ली

उत्तर
लगता है आपकी आंखों में उतरा है मोतियाबिन्द
अरे ! नेताओं के कारण ही पीछे रह गया अपना प्यारा हिन्द
__________________________________________
प्रश्न
यमराज की पत्नी का क्या नाम है ?
राम भरोसे, भिवानी

उत्तर
मिसेज यमराज
__________________________________________
प्रश्न
पाकिस्तान को क्या कहें ? भारत का भाई या बेटा ?
नरेन्द्र गुप्ता, रानी बाग

उत्तर
किसी कवि ने ठीक ही कहा है -
सुन ले बेटा पाकिस्तान
बाप तुम्हारा हिन्दुस्तान
__________________________________________
प्रश्न
चेतन जी, मुझे अपनी पत्नी से ज्यादा सास अच्छी लगती है क्या करूँ ?
रमेश गुलाटी, शाहदरा

उत्तर
किसी सेक्स स्पेशलिस्ट से मुलाकात
__________________________________________
प्रश्न
सुन्दरी किससे प्रभावित होती है 'कवि' से या 'कविता' से ?
प्रकाश चन्द आहुजा, सोनीपत

उत्तर
अगर मेरा जैसा सुन्दर हो तो कवि
नहीं तो शायद कविता ही
__________________________________________
प्रश्न
यदि 'चांद' मामा है तो मामी कौन है ?
राहुल, जीन्द

उत्तर
चांदनी
__________________________________________
प्रश्न
नदी के दो ही किनारे होते हैं यदि तीन होते तो ?
शंकर लाल, दिल्ली

उत्तर
तो हम तीसरे किनारे खड़े रहते
तथा नदी को भी एक तालाब कहते
__________________________________________
प्रश्न
रंग बदलने में कौन आगे है इंसान या गिरगिट ?
हरेन्द्र पाण्डेय, जौनपुर

उत्तर
गिरगिट का रंग बदलना दिखता है
पर आदमी का रंग बदलना चुभता है
__________________________________________
प्रश्न
राधा कृष्ण की बजाय रुक्मिणि कृष्ण क्यों नहीं ?
मधुमिता, चांदनी चौक

उत्तर
रुक्मिणी समर्पण है राधा प्यार है
और प्यार ही कृष्ण की पुकार है
__________________________________________
प्रश्न
स्वास्थय, विद्या और धन में सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?
महेन्द्र हुड्डा, रोहतक

उत्तर
आदमी धन प्राप्ति के लिये विद्या ग्रहण करता है
और विद्या से भी जब धन नहीं मिलता तो
स्वास्थ्य से खिलवाड़ करता है।
और बाद में स्वास्थ्य खिलवाड़ करके जो
पैसा मिलता है डाक्टर को दे आता है॥
__________________________________________
प्रश्न
लड़ाई झगड़े में श्रृंगार रस का कितना महत्व है ?
कुमारी ॠतु अनेजा, दिल्ली

उत्तर
श्रृंगार की लड़ाई से कोसो दूरी है
लड़ाई के लिए तो अंगार ही जरुरी है
__________________________________________

No comments: