Thursday, October 23, 2008

टेंशन फ्री

प्रश्न
ज़िन्दगी एक जुआ है, तो मौत क्या है ?
रश्मि चावला, हिसार

उत्तर
ज़िन्दगी एक जुआ है, तो मौत अंतिम दाव है
____________________________________________________

प्रश्न
एक औरत के जीवन में सबसे कठिन पल कब आता है ?
आशा, गाजियाबाद

उत्तर
सात फेरे लेकर नये घर आना
तथा नये लोगों से आजीवन रिश्ता निभाना
____________________________________________________

प्रश्न
अमीर खान अपना हेयर स्टाइल क्यों बदलते रहते हैं ?
रोहित, फरीदाबाद

उत्तर
सेलून एसोशियेशन की ब्रांड एम्बेसडर होने की मजबूरी है
अतः बार-बार हेयर स्टाइल बदलना जरूरी है
____________________________________________________

प्रश्न
दिल की लगी को दिल्लगी कहते है तो दिमाग की लगी को ?
रमेश, आगरा

उत्तर
पागलपन
____________________________________________________

प्रश्न
डूसू चुनाव में लड़कियों को ही क्यों प्राथमिकता दी जाती हैं ?
सोनू, पीतमपुरा

उत्तर
डूसू का चुनाव एक फैशन रैम्प है
जिस पर चलने में लड़के अभागे हैं
और लड़कियाँ सबसे आगे हैं
____________________________________________________

प्रश्न
यदि विमान परिचायिका का कार्य लड़के सम्भालने लगें तो ?
सुनिधी, रोहतक

उत्तर
अगर विमान में नहीं होगी विमान बाला
तो लग जायेगा विमान कम्पनी को ताला
____________________________________________________

प्रश्न
आजकल की लड़कियाँ कपड़ों की तरह ब्वाय फ्रैंड क्यों बदलती हैं ?
राजेश, कौशांबी

उत्तर
लड़के भी तो मोबाईल की
तरह लड़कियाँ बदलते रहते हैं
____________________________________________________

प्रश्न
देश से भ्रष्टाचार कब समाप्त होगा ?
रितिका अरोड़ा, शाहदरा

उत्तर
जब देश चलाने वालों का शुद्ध आचार होगा
____________________________________________________

प्रश्न
एक विवाहित और अविवाहित पुरुष में क्या अन्तर होता हैं ?
पंकज, शिमला

उत्तर
विवाहित पुरुष गाय की तरह होता है
और अविवाहित सांड
____________________________________________________

प्रश्न
आदमी को दिल से काम लेना चाहिए या दिमाग से ?
कविता मोंगा, जीन्द

उत्तर
दिमाग के काम में दिल कांटे बोता है
इसलिये आजकल हार्ट अटैक जल्दी होता है
____________________________________________________

प्रश्न
यदि आपको जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो ?
सुभाष चन्द्र, जम्मू

उत्तर
ए के 47 की बजाए 370 जिस दिन आ जायेगी
कश्मीर समस्या हल हो जायेगी
____________________________________________________
प्रश्न
मयखाने में आने वाले लोग धर्म के नाम पर क्यों नहीं लड़ते ?
कृष्ण पाल, करनाल

उत्तर
क्योंकि धर्म मयखाने जाने की इजाजत नहीं देता
अतः मयखाने के अंदर आने से पहले धर्म को बाहर छोड़ देना जरुरी है
____________________________________________________

No comments: