Thursday, October 23, 2008

टेंशन फ्री

प्रश्न
क्या कभी ऐसा भी हो सकता है कि आतंकवादी निर्दोष जनता को मारने के बजाय भ्रष्ट नेताओं को मारने लगे ?
प्रभजोत सिंह, रोहिणी

उत्तर
जब दो चार नेताओं को गोली मारी जायेगी
तो आतंकवाद की कब्र स्वतः खुद जायेगी
________________________________________________

प्रश्न
मनमोहन सिंह और महाभारत के चरित्र धृतराष्ट्र में क्या अंतर है ?
हरेन्द्र पाण्डेय, जौनपुर

उत्तर
महाभारत में धृतराष्ट्र के पीछे गंधारी है और
मनमोहन के पीछे एक महान नारी है
________________________________________________

प्रश्न
गांधीवादी और गांधीगिरी में क्या अंतर है ?
हरीश कुमार, नांगलोई

उत्तर
गांधीवाद नेता का औजार है
और गांधीगिरी अभिनेता का
________________________________________________

प्रश्न
स्त्री के बजाय यदि पुरुष को मासिक चक्र होता तो ?
राकेश वधवा, दिल्ली

उत्तर
सेनेट्री नेपकिन थोक में बिकता और
उसे रखने को हर पुरुष हाथ में एक
बड़ा पर्स रखता
________________________________________________

प्रश्न
यदि लक्ष्मण सुर्पनखा की नाक नहीं काटते तो क्या होता ?
मधु कुमारी, रोहतक

उत्तर
सीता हरण की बजाय
लक्ष्मण हरण होता
________________________________________________

प्रश्न
बोनस दीपवली में ही क्यों दिया जाता है होली में क्यों नहीं ?
होली के दिन केवल चांद चमकता है और
दीवाली पर हर एक तारा इसलिए
धरती के हर तारे को चमकाने के लिए
दीवाली पर बोनस दिया जाता है
________________________________________________

No comments: