Friday, March 14, 2008

टेंशन फ्री


प्रश्न
चेतन जी, यदि दुल्हे की जगह दुल्हन घोड़ी पर बैठने लगे तो ?
कंचन वर्मा, सहारनपुर

उत्तर
इस घोड़ी ने दुल्हे जी किस्मत फोड़ी
जिन्दगी भर तो नहीं बनेगा दुल्हा घोड़ी
-----------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, पत्नी को पांव की जूती क्यो कहा जाता है ?
रोहित, शाहदरा

उत्तर
पत्नी पांव की जूती है, ये बात पुरानी व उबाऊ है
अब पत्नी पांव की जूती नहीं, सिर की खडाऊं है
-----------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, लालू और भालू में क्या अन्तर है ?
कैलाश, चण्डीगढ़

उत्तर
भालू मालिक के प्रति वफादार है
परन्तु लालू नहीं ॥
-----------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, आदमी मजबूरी में शादी करता है या शादी के लिए मजबूर हो कर ?
राम भरोसे, हिसार

उत्तर
कटना तो पड़ेगा ही प्यारे बेटे पप्पू
चक्कू पे खरबूजा हो या खरबूजे पे चक्कू
-----------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, यदि आदमी के भी जानवर की तरह दो हाथ दो पैर होते तो ?
शशि, अम्बाला

उत्तर
आदमी अपने भाग्य पर रोता, तथा
सोने के लिए खाट के बजाय खूंटा होता
-----------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, हर मामले में "लेड़िज फर्स्ट" का फार्मूला माना जाता है, तो क्या भगवान के घर में भी यह फार्मूला लागू होता है ?
के के लाल, दिल्ली

उत्तर
मैंने तो देखा नहीं स्वर्ग लोग का हाल
जाकर देखो आप ही प्यारे के के लाल
-----------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, पेट की भूख और पैसे की भूख में से कौन सी भूख खतरनाक है ?
चंचल, हिसार

उत्तर
रोटी के सम्मुख पेट की भूख नहीं टिकती है परन्तु
पैसे की भूख तो कभी नहीं मिटती है
-----------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, यदि मर्द घर-गृहस्थी और औरत कारोबार सम्भालने लगें तो क्या होगा ?
कविता मल्होत्रा, पानीपत

उत्तर

लड़कियां नहीं रहेगी बेचारी और
भारत में होगी नर भ्रुण हत्या की तैयारी

No comments: