Monday, February 11, 2008

संस्कार भारती द्वारा नमन 1857



दिनांक 15-16-17 फरवरी 08 को संस्कार भारती द्वारा बिठूर में 1857 के 150 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वीर शहीदों एवं क्रांतिकारियों से जुड़े स्थलों से धूलि एकत्र कर उनके अभिसिंचन का कार्यक्रम बहुत बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इसी श्रंखला में दिनांक 11 फरवरी 08 को दिल्ली के कान्सटीट्यूशन क्लब में लाल किला, फिरोजशाह कोटला, खूनी दरवाजा, कश्मीरी गेट स्थलों से एकत्र की गई धूलि कलशों का अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा स्वराज, पायनर के संपादक डा॰ चन्दन मित्रा, मेजर जनरल अफसिर करीम, प्रसिद्ध इतिहासकार श्री देवेन्द्र स्वरूप अग्रवाल, प्रसिद्ध साहित्यकार श्री नरेन्द्र कोहली, प्रसिद्ध नृत्यांगना सुश्री नलिनी-कमलिनी, श्रीमती शोभना नारायण, श्री रवि चन्द्र गुप्ता तथा अनेक कवि, लेखक, कलाकार, शिल्पकार, पत्रकार, चित्रकार उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विनीता गुप्ता ने किया तथा संस्कार भारती के अध्यक्ष श्री दीनदयाल शर्मा व महामंत्री श्री अनुपम भटनागर ने उपस्थित जनसमुदाय को बिठूर चलने का आमंत्रण दिया। संस्था के अखिल भारतीय सहसंगठन मंत्री श्री अमीर चन्द ने नमन 1857 की समस्त योजना प्रस्तुत की।

No comments: