पूजा करो सभी की, लेकिन
प्रथम देवता देश को मानो
देश बड़ा है सब धर्मों से
इस सच्चाई को पहचानो
अपने नेता ज़ोर-ज़ोर से
मन्दिर-मस्जिद चिल्लाते हैं
इन नारों के दम पर ही तो
ये संसद में आ पाते हैं
मन्दिर वाले वोट मिलेंगे
जाति-वाद के अंगारों से
मस्ज़िद वाले वोट मिलेंगे
हिन्दू-मुस्लिम दीवारों से
देश-प्रेम कैसा, जब नेता
कुर्सी पर जाएँ बलिहारी
तुझको फिर से आना होगा
भारत-भू पर कृष्ण मुरारी
Tuesday, January 29, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment