प्रश्न
क्या कोई ऐसा पति भी है जिसने अपनी पत्नी से बेलन की मार न खायी हो ?
अशोक जिन्दल, पीतमपुरा, दिल्ली
उत्तर
लगता है पत्नी से ज्यादा ही डरते हो
इसलिए सदा बेलन की बातें करते हो
सब पतियों को अपने जैसा नहीं समझना भाई
समझा देंगे उसको भी है अपनी भोजाई
--------------------------------------------------------------
प्रश्न
एक पुरुष को जीवन भर में कितनी प्रेमिका की आवश्यकता पड़ती है ?
रंजीत पाण्डेय, बरेली
उत्तर
पुरुषों का तो देखिए, केवल एक विधान
जितनी भी हो प्रेमिका, है सबका सम्मान
---------------------------------------------------------------
प्रश्न
आजकल के कवियों ने अपने नाम के साथ अपने गांव का नाम लगाना क्यों छोड़ दिया ?
स्नेहा जोशी, मुरादाबाद
उत्तर
इस सारे संसार में, इंटरनेट की धूम
गांव शहर को छोड़कर, दुनिया भर में घूम
---------------------------------------------------------------
प्रश्न
शराब, शबाब और कबाब को ही पुरुष सबसे ज्यादा पसंद क्यों करते हैं ?
मनीष कुमार कौशिक, दिल्ली
उत्तर
सौ सौ चैनल देखकर, मन मेरा अब रोय
शराब शबाब कबाब से, बाकी बचा न कोय
---------------------------------------------------------------
प्रश्न
ठंडी का मौसम हो और पत्नी मायके भाग जाए तो पति बेचारा क्या करे ?
हरेन्द्र कुमार, पंचकुला
उत्तर
प्रेमिका से फिर खूब चलेगी अपनी चेटिंग
रोज रोज ही खुल्लम खुल्ला होगी डेटिंग
---------------------------------------------------------------
प्रश्न
हमारे देश में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कोई युवा क्यों नहीं बन पाता ?
असलम बेग, मुज्जफर नगर
उत्तर
प्यारे भाई आपने सवाल अजब है ढूँढा
लगता अपना लोकतन्त्र अब हो गया बुढा
---------------------------------------------------------------
प्रश्न
यदि मल्लिका शेरावत और स्वर्गीय मीना कुमारी की मुलाकात हो जाये तो क्या होगा ?
अनुपमा गुप्ता, दिल्ली
उत्तर
मल्लिका मीना नाम की, राशी तो है एक
दोनों की मुलाकात को, घूर घूर कर देख
---------------------------------------------------------------
प्रश्न
कहते हैं अगला विश्व युद्ध पानी को लेकर लड़ा जाएगा तो फिर शराब को लेकर कौन-सा विश्व युद्ध होगा ?
नरेश मलिक, रोहतक
उत्तर
पानी के कारण किया, एक दूजे पर वार
मदिरा में तो पाओगे, तुम केवल ही प्यार
---------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, आजकल की लड़किया अपने प्रेमी में किन गुणों को ढूंढती हैं ?
श्रद्धा सक्सेना, जयपुर
उत्तर
सुंदर और सुशील हो, धन से हो भरपूर
प्रेमी जो ऐसा मिले, दुःख हों सारे दूर
---------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, आप इतने हाजिर जवाब कैसे हैं ? कहीं इसके पीछे आपकी पत्नी का हाथ तो नहीं है ?
प्यारे लाल जैन, दिल्ली
उत्तर
पत्नी से अपना रहा, रिश्ता हरदम खास
चेतन हो या फिर कोई, चाहे तुलसी दास
---------------------------------------------------------------
Friday, January 4, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment