Wednesday, January 2, 2008

टेंशन फ्री


प्रश्न
अगर आपको मल्लिका और राखी सावंत दोनों ही होली खेलने के लिए बुलाएं तो आप किसके पास जाएंगे ?
रमेश निझावन, बुलन्द शहर

उत्तर
शब्द-शब्द में भर रहा, काव्य चेतना आग
दोनों जब हैं होलिका, कैसे खेलूं फाग
-------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, अंग्रेजी बोलने वाले लोग 'जीजा' व 'साले' के रिश्ते को ब्रदर इन ला और 'साली' व 'भाभी' के रिश्ते को सिस्टर इन ला कह कर संबोधित करते हैं। जबकि दोनों मामलों में रिश्तों में भारी असमानता हैं, क्या ऐसा बोलना उचित है ?
प्रवीण शर्मा, दिल्ली

उत्तर
जीजा जी को एक दिन, साला कहकर बोल
अंग्रेजी की देखना, खुल जायेगी पोल
---------------------------------------------------------
प्रश्न
यदि स्त्रियां पैन्ट-शर्ट और पुरुष साड़ी-ब्लाउज पहनने लगें तो … ?
राम कुमार आहलुवालिया, पानीपत

उत्तर
पुरुष अगर करने लगे, ब्लाउज का उपयोग
बन्द मिलेंगे एक दिन, सारे ब्रा उद्योग
----------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, किसी पत्नी को अपना पति सबसे बुरा कब लगता है ?
नीरजा कुमारी, इन्दौर

उत्तर
पड़ोसन से कीजिए, थोड़ा मेल मिलाप
पत्नी की फिर पाओगे, टेढ़ी टेढ़ी चाल
-----------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, अक्सर कई स्थानों पर लिखा होता है 'ईमानदार बनिये', क्या बाकी सब कौम बेइमान हैं ?
सलीम शेख, लखनऊ

उत्तर
दीवारों पर जो लिखा, सत्य उसे ना मान
देखभाल कर कीजिए, मानव की पहचान
-----------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, कहावत है 'गधों के सिर पर सींग नहीं होते' तो क्या आपके हैं ?
सुरेन्द्र आलमाल, दिल्ली

उत्तर
प्यारे भाई व्यर्थ में, मार रहे हो डींग
कलम हमारे हाथ में, नाम उसी का सींग
------------------------------------------------------------
प्रश्न
यदि औरतों की बुद्धि उनके घुटनों में होती है तो मर्दों की बुद्धि कहां होती है ?
नरेश कुमार चौबे, जीन्द

उत्तर
बुद्धि तो हरदम रही, औरत के ही पास
पुरुष बेचारा तो रहा, चरणों का ही दास
-----------------------------------------------------------
प्रश्न
आजकल की लड़कियां लड़कों के बैंक बैलेंस को देखकर प्यार करती हैं, ऐसा क्यों ?
सरला भटनागर, होशियारपुर

उत्तर
प्यार करो खुलकर करो, काहे रखो टैंश
लड़का वो चुन लीजिए, बैंक में हो बैलेंस
------------------------------------------------------------
प्रश्न
सिर्फ उल्लू को ही रात में क्यों दिखाई देता है यदि इंसान को भी रात में दिखाई देता तो क्या होता ?
राम खिलावन, सिरसा

उत्तर
उल्लू की तरह मानव, भाग्य पर रोता
दिन का काम रात में, रात का काम दिन में होता
-----------------------------------------------------------
प्रश्न
आजकल फिल्मी दुनिया में परिवारवाद छाया है। ऐसे में नये लोगों को कैसे चांस मिलेगा ?
कामना अवस्थी, नागपुर

उत्तर
अभिनेता के पुत्र से, कर लेना रोमान्स
फिल्मों में पा जाओगी, निश्चित ही तुम चान्स
-------------------------------------------------------------

1 comment:

Prabhakar Pandey said...

आपके जवाब का जवाब नहीं। बेहतरीन। सुंदरतम।