Sunday, December 30, 2007

अंग्रेजी वर्ष 2008


कलैण्डर नया और सब कुछ पुराना
नया साल मित्रों कैसे ये माना

बेगानी शादी अब्दुल्ला दीवाना
गाता हूँ प्यारे नया इक तराना

सेवन का जाना एट का आना
मित्रों से हमको रिश्ता निभाना

व्हिस्की के संग में मिले रोज खाना
हो उंची सी बिल्डिंग उंचा ठिकाना

घर में हो खुशियों का ऐसा खजाना
नया साल नित हो नया हो जमाना

1 comment:

Anonymous said...

bahut khub

rajesh pathik