Sunday, December 30, 2007
अंग्रेजी वर्ष 2008
कलैण्डर नया और सब कुछ पुराना
नया साल मित्रों कैसे ये माना
बेगानी शादी अब्दुल्ला दीवाना
गाता हूँ प्यारे नया इक तराना
सेवन का जाना एट का आना
मित्रों से हमको रिश्ता निभाना
व्हिस्की के संग में मिले रोज खाना
हो उंची सी बिल्डिंग उंचा ठिकाना
घर में हो खुशियों का ऐसा खजाना
नया साल नित हो नया हो जमाना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
bahut khub
rajesh pathik
Post a Comment