अवधपुरी में दीवाली है, बाबा जी हैं यूपी में
माँ - बहनों की रखवाली है, बाबा जी हैं यूपी में
गुंडागर्दी का इलाज है, जीप कहीं तो बुलडोजर
ना गोली है, ना गाली है, बाबा जी हैं यूपी में
पानी - बिजली का प्रबंध है, गन्ने का भुगतान भी है
खेतों में भी हरियाली है, बाबा जी हैं यूपी में
एक्सप्रेस-वे से जनपद - जनपद , नगर - गाँव सब जोड़ दिये
दसों दिशा में ख़ुशहाली है, बाबा जी हैं यूपी में
रामलला अब 'अवध' विराजे, 'काशी' में बमबम भोले
'मथुरा' फिर वैभवशाली है, बाबा जी हैं यूपी में
No comments:
Post a Comment