Thursday, June 23, 2022

हर सप्ताह 68.0

 लौ-स्वराज सुलगाने वाले लाला जी

और लाठियाँ खाने वाले लाला जी


वही लाठियाँ काल बनी अंग्रेजों का

गौरों  से  टकराने  वाले  लाला जी


कहलाए  'पंजाब-केसरी'  भारत के

गुलशन को महकाने वाले लाला जी


'साईमन' हरगिज़ भी स्वीकार नहीं हमको

क्रांति-अलख  जगाने  वाले  लाला जी 


शत-शत वंदन अभिनंदन महामानव का

जीवन-पुष्प  चढ़ाने  वाले  लाला जी

No comments: