Thursday, June 23, 2022

हर सप्ताह 63.0

 थे भारत के बड़े कमाण्डर रावत जी

तीनों सेनाओं के लीडर रावत जी


दुश्मन भी जिनका सम्मान किया करते 

सेनानी  थे  बड़े  धुरंधर  रावत जी 


'सर्जिकल' हमले तक को अंजाम दिया 

हर क्षण चौकस बॉर्डर-बॉर्डर रावत जी


किया सुसज्जित सेना को हथियारों से 

बने विकास का दिव्य कैलेंडर रावत जी 


चीन-पाक पर हरदम जिनकी आँख रही 

शत्रु का डर ; प्रलय-बवंडर रावत जी 


तीन सौ सत्तर पर घाटी को शांत किया

जिनकी ख्याति केसर-केसर रावत जी


बिपिन-मधुलिका और सभी योद्धाओं के

हम सब रखते चरणों में सर रावत जी

No comments: