Thursday, May 27, 2021

हर सप्ताह 4 .0

 कैसे-कैसे बड़े सितारे देखे हैं
जनता की आँखों के तारे देखे हैं

नशा-माफिया भीतर आ कर बैठा है
बॉलीवुड में ड्रग के मारे देखे हैं

हिंदी फ़िल्मों की रोटी खाने वाले
इंग्लिश भाषा के हरकारे देखे हैं

बड़े-बड़े परिवार जुड़े हैं साज़िश में
हा ! सुशांत के भी हत्यारे देखे हैं

नारी इज़्ज़त की बातें हैं बेमानी
सेक्स-स्कैंडल न्यारे-न्यारे देखे हैं

ख़ान, ख़ान ही ख़ान मिलेंगे मुम्बई में
दाऊद के सब राजदुलारे देखे हैं

फ़िल्मों के जो बने दीवाने घूम रहे
पागल कुछ गुलफ़ाम बेचारे देखे हैं

No comments: