Thursday, May 27, 2021

हर सप्ताह 22.0

 

चौरीचौरा के बलिदानी याद करें
गोरखपुर की अमर कहानी याद करें 

चार फरवरी को इतिहास रचा हमने
बाग़ी बेटों की कुर्बानी याद करें

चौरीचौरा थाना फूँका जनता ने
जुबां-जुबां पर कथा जुबानी याद करें

गाँधी जी के सत्याग्रह की चिंगारी
एक सदी की बात पुरानी याद करें

मोदी योगी जी ने उत्सव रच डाला
आज़ादी की राम-कहानी याद करें

गौरों के अत्याचारों से लड़ने की 
पुरखों के क़िस्से दीवानी याद करें

जन क्रांति का बिगुल बजाया जनता ने 
जागी जनता हिंदुस्तानी याद करें

No comments: