Thursday, May 27, 2021

हर सप्ताह 20.0

 जन गण मन सब मिलकर गाओ, हम स्वतंत्र हैं
घर घर अपना ध्वज लहराओ, हम स्वतंत्र हैं

छब्बीस जनवरी संविधान अपनाया हमने
उत्सव कर गणतंत्र मनाओ, हम स्वतंत्र हैं

इक्कीस तोपों से सलाम, नभ छुए तिरंगा
इसके विजयी गान गुँजाओ, हम स्वतंत्र हैं

बड़ा सभी से दुनिया में गणतंत्र हमारा
भारत माँ की शान बढ़ाओ, हम स्वतंत्र हैं

भाषा भूषा खान पान हैं अलग भले ही
एक राष्ट्र का भाव जगाओ, हम स्वतंत्र हैं

सीमाओं पर खड़े उन्हें भी याद करेंगे
शत्रु को अब सबक सिखाओ, हम स्वतंत्र हैं

युद्ध-स्मारकों पर श्रद्धा के फूल समर्पित
बलिवेदी पर शीश झुकाओ, हम स्वतंत्र हैं

No comments: