Friday, January 29, 2010

महंगाई बम


पल पल बढ़ती जा रही महंगाई की मार
संकट मे है आजकल अपने शरद पवार
अपने शरद पवार ने जब जब मुंह को खोला
महंगाई का बम ओर भी जोर से बोला
मंत्री जी ने क्रिकेट में खोला है खाता
आम आदमी महंगाई से पिसता जाता

1 comment:

कडुवासच said...

... सुन्दर रचना !!!