Saturday, January 16, 2010

नेहरु विवाद



मंत्री जी होने लगे विवादित भरपूर।
संकट मे है आजकल भाई शशि थरुर॥
भाई शशि थरुर प्रेस में हल्ला भारी।
नेहरु जी पर फिसल गई जुवान हमारी॥
मनमोहन जी संकट की पीते है हाला।
मंत्री जी की जिह्वा पर ना लगता ताला॥

2 comments:

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

वाह...! सटीक निशाना.

अजित गुप्ता का कोना said...

मंत्री जी, प्रधानमंत्री जी की मुसीबत बन गए हैं। राजेश जी इसी प्रकार कभी-कभी ब्‍लाग जगत पर आते रहिए।