Wednesday, October 21, 2009

टेंशन फ्री

प्रश्न
किसी भी निमंत्रण पत्र आदि पर हमेशा श्रीमती एवं श्री…………ही लिखा जाता है श्री एवं श्रीमती……… क्यों नहीं?
उत्तर
महान आत्माओं को पहले प्रणाम करने की परम्परा रही है अपने देश में।

प्रश्न
यदि बसपा का चुनाव चिन्ह हाथी की जगह चूहा होता?
उत्तर
बहन जी को डायटिंग करके अपना वजन कम करना पड़ता।

प्रश्न
यदि लालू को क्रिकेट टीम का कोच बना दिया जाय?
उत्तर
लन्च में पशुचारा परोसा जाना शुरु कर दिया जायेगा।

प्रश्न
यदि आडवानी जी की मुंछे वीरप्पन जैसी होती तो?
उत्तर
तो संघ परिवार उनसे पंगा ना लेता।

प्रश्न
मोदी,ममता और मायावती में क्या समानता है?
उत्तर
तीनों में समानता भरपूर है विवाह की छाया से हर कोई ही दूर है।

प्रश्न
कहावत है कि भगवान गंजों को नाखून नहीं देता, क्या सच में गंजों के नाखून नहीं होते?
उत्तर
अभी बाल बचे हैं गंजा होने पर ही उत्तर दूंगा।

प्रश्न
कविता सुनाना मुश्किल काम है या कविता सुनना?
उत्तर
तालियों के लिये कवि को भीख मांगते देखकर तो लगता है कविता सुनाना ही मुश्किल काम है।

प्रश्न
कहावत है कि हर मर्द की कामयाबी के पीछे किसी औरत का हाथ होता है तो गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की
कामयाबी के पीछे किसका हाथ है?
उत्तर
कल्याण सिंह के मामले में क्या कुसुम राय बेकसूर हैं? इसलियें नरेन्द्र भाई महिलाओं से दूर हैं।

प्रश्न
चेतन जी आपको सबसे ज्यादा किससे प्यार है?
उत्तर
ये सवाल नही साजिश है मै जानता हूँ मेरी बीवी भी आपकी पत्रिका की पाठक है।

प्रश्न
कहावत है कुत्ते को घी हजम नहीं होता, लेकिन आजकल तो आदमियों को भी घी हजम नहीं हो रहा, ऐसा क्यों?
उत्तर
ये आदमी और कुत्ते की बढ़ती हुई दोस्ती का नतीजा है।