Thursday, April 2, 2009

शिवाजी शाखा द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित



शिवाजी शाखा द्वारा दिनाँक 29/03/2009 को रोहिणी सैक्टर 16 स्थित जैन भारती माडल स्कूल में शहीदी दिवस व नव समवस्तर 2066 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री आई॰ डी॰ ओझा जी, सचिव श्री एस॰ के॰ वधवा जी, डा॰ राधा किशन ठाकुर जी, श्री पराशर जी, दिल्ली प्रदेश उत्तर के मुख्य संरक्षक श्री महेश चन्द्र शर्मा जी, मुख्य सलाहकार श्री भूपेन्द्र मोहन भण्डारी जी, महासचिव श्री राजकुमार जैन जी, श्री कुलवन्त राणा जी, विधायक, श्री हरीश अवस्थी जी, निगम पार्षद सहित शिवाजी शाखा के पदाधिकारियों व सदस्य परिवारों सहित हजारों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। इस समारोह की अध्यक्षता जैन भारती माडल स्कूल के निदेशक श्री एस॰ के॰ जैन ने की। इस कार्यक्रम में भारत के प्रसिद्ध कवि राजेश चेतन जैन, श्री प्रताप फौजदार, श्री गजेन्द्र सोलंकी, श्री जैमिनी हरिवाणवी, सुश्री शालिनी सरगम तथा श्री सरबस मुरसानी ने अपनी राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कवि सम्मेलन से पहले एक विशाल भण्डारे का अयोजन किया गया जिसमें सभी अतिथियों सहित हजारों लोगों ने भण्डारा व प्र्साद ग्रहण किया। शिवाजी शाखा के अध्यक्ष श्री मोहन चन्द्र पिनानी व सचिव डा॰ राकेश गर्ग ने सभी अतिथिगणों, कवियों व उपस्थित जनसमुदाय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभीk आ धन्यवाद किया।

No comments: