Tuesday, July 29, 2008

विश्व गगन का तारा है,हिंदुस्तान हमारा है



पश्चिमी दिल्ली, जागरण संवाददाता : विश्र्व गगन का तारा है, सारे जग से न्यारा है। सब एक साथ मिलकर बोलो हिंदुस्तान हमारा है .. ऐसी ही देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं सुनकर रोहिणी व पीतमपुरा के श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। मौका था अग्रवाल महासमाज के तत्वावधान में पीतमपुरा स्थित नेताजी सुभाष प्लेस के डीडीए ग्राउंड में आयोजित श्री कृष्ण लीला समिति द्वारा भूमि पूजन समारोह का। इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में प्रताप फौजदार, रितु गोयल, युसुफ भारद्वाज, ओमप्रकाश आदित्य, राजेश आदि कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजित होना है। इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में कवि युसुफ भारद्वाज ने खुल कर बिंदास जिदंगी, तनाव, आदि मुद्दों पर कविता सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। वहीं भारत ही नहीं विदेशों में भी अपनी प्रसिद्ध कविताओं से लोगों के बीच पहचान बना चुकीं कवयित्री रितु गोयल ने सामाजिक मुद्दों व आतंकवाद आदि पर कविताएं प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सज्जन कुमार, मंगतराम सिंघल, विजय गोयल, रामकुमार गुप्ता, नंदकिशोर गर्ग सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
साभार दैनिक जागरण

No comments: