Friday, May 16, 2008

टेंशन फ्री

प्रश्न
अनपढ़ और पढ़ी लिखी बीवी में क्या अन्तर होता है ?
निर्मल खत्री, पानीपत

उत्तर
पढ़ाई लिखाई के मामले में सभी महिलायें एक जैसी होती है
मैं तो कहता हूँ पति को पढ़ाने वाली शिक्षित और
पति से पढ़ने वाली महिला अनपढ़ होती है।
____________________________________________________
प्रश्न
आदमी शराब पीने के बाद शेर बन जाता है तो महिला ?
राघव शर्मा, होशियारपुर

उत्तर
महिला अगर शराब पी ले तो शेर की मौज हो जाती है।
____________________________________________________
प्रश्न
बीवी मोटी अच्छी होती है या पतली ?
राकेश, अम्बाला

उत्तर
मोटी बीवी जिस दिन उपर बैठ जायेगी
हे भाई राकेश
तो बताओ, क्या बचेगा तुम्हारा शेष।
____________________________________________________
प्रश्न
पत्नी एक अच्छी प्रेमिका क्यों नहीं बन पाती ?
राहुल बजाज, फरीदाबाद

उत्तर
प्रेमिका ने तुम्हारे साथ अगर कुछ दिन भी घर बसाया
तो समझो उसमें भी आ जायेगी बीवी की छाया।
____________________________________________________
प्रश्न
एक सफल नेता बनने के लिए क्या-क्या गुण जरूरी हैं ?
रोहित कक्कड़, भिवानी

उत्तर
पहले के नेता कहते थे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूँगा
और आज के नेता बोलते हैं
तुम मुझे आजादी दो खून तो मैं तुम्हारा ले ही लूँगा।
____________________________________________________
प्रश्न
यदि कवि सम्मेलनों में भी महिला आरक्षण लागू हो गए तो ?
रूचिका भण्डारी, हांसी

उत्तर
कवि का तो भाग्य ही खुल जायेगा
और हर कवि तुलसीदास के बजाए
देवदास बन जायेगा।
____________________________________________________
प्रश्न
चेतन जी, यदि शिमला में समुद्र और मुम्बई में पहाड़ होते तो ?
मनमोहन, शिकारपुर

उत्तर
तो लोग सर्दियों में शिमला और गर्मियों में मुम्बई जाते
तथा राज ठाकरे पहाड़ पर चढ़कर बिहारियों को धमकाते
कि अब करो छट पूजा।
____________________________________________________
प्रश्न
कहावत है 'गांधी जी के तीन बन्दर' क्या गांधी जी बन्दर पालते थे ?
रूप सिंह, शाहदरा

उत्तर
बन्दर बिल्ली की कहानी सुनकर खलबली मच गई थी
गांधी जी के मन के अन्दर और
नेताओं को वो समझने लगे थे बन्दर।
____________________________________________________
प्रश्न
विज्ञापन में महिलाओं को ही ज्यादा क्यों दिखाया जाता हैं ?
देवेन्द्र गुप्ता, रोहिणी

उत्तर
दिखाने की चीज ही तो दिखाई जायेगी
तुम जैसों को दिखाकर क्या कम्पनियां
साबुन बेच पायेंगी।
____________________________________________________
प्रश्न
बीवी और बैटरी में क्या अन्तर है ?
सन्दीप धवन, अम्बाला

उत्तर
बल्ब पंखा और गाड़ी को चलाने वाली बैटरी तथा
घर और पति को चलाने वाली बीवी होती है।
____________________________________________________
प्रश्न
चेतन जी, बसपा ने अपना चुनाव निशान हाथी ही क्यों रखा ?
रेखा, उज्जैन

उत्तर
यू पी में है बहन जी की माया
जिसने सब पर अंकुश लगाया
और इस अंकुश के कारण ही
बसपा ने हाथी को चुनाव चिन्ह बनाया।
____________________________________________________
प्रश्न
चेतन जी, यदि आदमी की जगह औरतों के दाढ़ी-मूछ होती तो ?
किशोरी लाल, जयपुर

उत्तर
हर सेलून में होती फ्री में सेविंग और मसाज
और हो सकता है महिलायें भाग जाती नाई जी के साथ।
____________________________________________________
प्रश्न
चेतन जी, ऐसा कौन सा काम है जो हम दिन में नहीं कर सकते ?
सतबीर, जीन्द

उत्तर
वह काम जिसे करके हमें रात को नींद ना आये।
____________________________________________________

No comments: