Wednesday, May 14, 2008

टेंशन फ्री

प्रश्न
कहते हैं बूढ़े और बच्चे एक समान होते हैं ऐसा क्यों ?
विक्रम, कराला

उत्तर
दोनों ही कमाई से दूर केवल
खाते ही खाते हैं
इस कारण बूढ़े और बच्चे
एक जैसे नजर आते हैं॥
______________________________________________________________
प्रश्न
यदि आगे पहाड़ हो और पीछे खाई तो हमें कहां जाना चाहिए ?
देवेन्द्र, द्वारका

उत्तर
प्रिन्स का मामला देखकर लगता है
यदि हरियाणा हो तो खाई,
नहीं तो पहाड़ ही ठीक है भाई॥
______________________________________________________________
प्रश्न
हुस्न की मार से कौन बच सकता है ?
काजल, रोहतक

उत्तर
मल्लिका को सामने देखकर भी
बाबा रामदेव को नहीं हुआ प्यार,
इसे कहते हैं
क्या कर लेगी हुस्न की मार?
______________________________________________________________
प्रश्न
जब पत्नी मायके चली जाए तो पति को कहां जाना चाहिए ?
अशोक, अजमेरी गेट

उत्तर
ये सवाल अपने पड़ोसी से
पूछ लेना भाई अशोक
फिर आपको अस्पताल जाने
से कोई नहीं पाएगा रोक॥
______________________________________________________________
प्रश्न
सुहागरात ही क्यों मनाते हैं, सुहागदिन क्यों नहीं ?
देवेश, भिवानी

उत्तर
कहीं तुम्हारा चेहरा देखकर दुल्हन भाग ना जाये॥
______________________________________________________________
प्रश्न
जीने के लिए जरूरी पानी, पवन, प्यार और पैसा सभी 'प' से ही क्यों शुरु होते हैं ?
हर्षित, ग्रेटर कैलाश

उत्तर
तुम्हारा प्रश्न भी 'प' से शुरु होता है इसलिए
'प' को छोड़ और प्रसन्न रहना सीख॥
______________________________________________________________
प्रश्न
यदि आपकी पत्नी आपको रितिक रोशन को डांस में हराने के लिए कहे तो …… ?
ज्योति, मुखर्जी नगर

उत्तर
पुरुष को पुरुष से डांस के मुकाबले में क्या मिलेगा,
ऐश्वर्या से कहेगी तो फिर भी कुछ अच्छा लगेगा॥
______________________________________________________________
प्रश्न
चेतन जी, पत्नी जब किसी बात पर बेलन उठा ले तो पति को क्या करना चाहिए ?
अमरनाथ, जम्मू

उत्तर
भविष्य के लिए कम से कम एक हेलमेट जरुर खरीद लेना चाहिए॥
______________________________________________________________
प्रश्न
जुआ खेलना बुरी बात है या जुए में हारना ?
गणेश बिष्ट, नैनीताल

उत्तर
अपने कर्मों की सजा खुद ही पाएगा
महाभारत को पढ़ उत्तर मिल जाएगा॥
______________________________________________________________
प्रश्न
यदि सिगरेट के उपर लिख दिया जाए 'इसे पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है', तो क्या होगा ?
रामभरोसे, भिवानी

उत्तर
पीने वाला सिगरेट का दीवाना होता है
डब्बी पर कुछ भी लिखा हो
पीना तो एक बहाना होता है॥
______________________________________________________________
प्रश्न
इंसान जीने के लिए खा रहा है या खाने के लिए जी रहा है ?
अनुराधा, हांसी

उत्तर
प्रश्न अच्छा है प्यारी प्यारी अनुराधा
एक सप्ताह तक भोजन छोड़कर देख,
फिर उत्तर मिलने में ना रहेगी कोई बाधा॥
______________________________________________________________
प्रश्न
बीवी, पत्नी और लुगाई में क्या अन्तर है ?
महेश कुमार, गुड़गांव

उत्तर
तीन के चक्कर में मत होना प्रसन्न,
ये है थ्री इन वन, प्रातः बीवी,
दिन में पत्नी और रात में लुगाई
बात समझ में आई॥
______________________________________________________________
प्रश्न
यदि आपको करेले की सब्जी खिलाकर नीम का जूस पिला दे तो आप क्या करेंगें ?
सरिता वर्मा, लखनऊ

उत्तर
आपकी इस अदभुद रसेपी को कभी नही भूल पाऊँगा
आप इतने मीठे प्रश्न पूछती रहना, मैं सब कुछ हजम कर जाऊँगा॥
______________________________________________________________
प्रश्न
चेतन जी, दो और दो चार ही क्यों होते हैं पांच क्यों नहीं ?
लल्लू प्रसाद, पटना

उत्तर
गणित को छोड़कर राजनीति का रखो ज्ञान
जिसमें कभी दो और दो पांच ही नहीं
कभी तीन भी हो जाते हैं श्रीमान॥
______________________________________________________________

No comments: