Friday, April 4, 2008

भारत विकास परिषद द्वारा कवि सम्मेलन व पुस्तक लोकार्पण


भारत विकास परिषद, शिवाजी शाखा रोहिणी द्वारा शहीद भगत सिंह जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 30/03/2008 को रोहिणी सेक्टर 15-16 की डिवाइजिंग रोड़ पर एक विशाल वीर रस कवि सम्मेलन कराया गया। इस कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि श्री प्रताप फौजदार, श्री राजेश चेतन, श्री राजवीर क्रान्तिकारी, श्री जगबीर राठी, श्री विजेन्द्र चकौर एवं श्रीमती मधु मोहिनी उपाध्याय आदि ने कविता पाठ कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया।

इस समारोह में श्री लक्ष्मणदेव जी शारीरिक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर क्षेत्र मुख्य अतिथि थे। समारोह की अध्यक्षता श्री कुलवंत राणा, विधायक ने की। श्री जय भगवान अग्रवाल, विधायक, श्री विजेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष स्थाई समिति, श्रीमती निर्मला ठाकुर, श्री विजय प्रकाश पाण्डेय एवं श्री हरीश अवस्थी, निगम पार्षद तथा भारत विकास परिषद की ओर से श्री आई डी ओझा, राष्ट्रीय महामंत्री, श्रीमती शोभा विजेन्द्र, राष्ट्रीय सचिव (संस्कार), श्री महेश शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री दिल्ली, श्री महेशचन्द्र शर्मा, अध्यक्ष दिल्ली उत्तर तथा शिवाजी शाखा के पदाधिकारी, सदस्य तथा हजारों संख्या में स्थानीय निवासियों ने इस समारोह में भाग लिया।

इस अवसर पर शिवाजी शाखा के सदस्य तथा प्रसिद्ध कवि श्री राजेश चेतन द्वारा लिखित शहीद भगत सिंह जी की जीवनी पर आधारित काव्य पुस्तिका “रंग दे बसंती” का लोकार्पण भी किया गया। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों को इस पुस्तिका की प्रति भेंट स्वरूप दी गई तथा बड़ी संख्या में लोगों ने भी इस पुस्तिका को खरीदा।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा भारत विकास परिषद द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए परिषद को अपना पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया।

1 comment:

Kavi Kulwant said...

हार्दिक बधाई..