महिला-आरक्षण पर
हो रही थी खुलकर चर्चा
कुछ महिलायें पढ रही थी पर्चा
सब के अपने तर्क और जबाब थे
कुछ के तो अलग ही अन्दाज थे
अंत में पत्नी पीडित अध्यक्ष बोले
जागरूकता बहुत जरुरी हैं
क्योंकी ये भारतीय लोकतन्त्र की मजबूरी हैं
जो महिला जागरूक होती हैं
पति से लडती हैं
ज्यादा जागरूक होती हैं
पडोसी से लडती हैं
और सर्वाधिक जागरूक महिला
चुनाव लडती हैं
इसलिये आइये
महिलाओं को अधिक से अधिक
जागरूक बनायें
और लोकतन्त्र बचायें।
Thursday, February 7, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment