Tuesday, February 5, 2008

छठा अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी उत्सव







दिनांक 03 फरवरी 2008 को हिन्दी भवन, आई टी ओ, नई दिल्ली में अक्षरम के तत्वावधान में एक अन्तर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कवि सम्मेलन प्रख्यात गीतकार-ग़ज़लकार श्री बालस्वरूप राही की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जगदीश मित्तल, उपाध्यक्ष, महाराजा अग्रसेन मेडिकल कालेज, अग्रोहा व श्री रमेश अग्रवाल, सी एम डी, अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। विदेश से आये कवियों में अमेरिका से श्री वेदप्रकाश 'वटुक', ब्रिटेन से डा॰ सत्येन्द्र श्रीवास्तव, व रूस से श्री मदनलाल 'मधु' तथा भारत से आये कवियों में डा॰ अशोक चक्रधर, डा॰ कुंअर बेचैन, श्री राजेश रेड्डी व श्री गजेन्द्र सोलंकी उपस्थित थे। राजेश चेतन के संयोजन व संचालन में देश-विदेश से आये सभी कवियों ने अपनी कविताओं से खूब समां बांधा।

No comments: