Wednesday, January 23, 2008

टेंशन फ्री


प्रश्न
शादीशुदा स्त्री की पहचान मांग में भरे सिंदूर से होती है तो शादीशुदा मर्द की पहचान किससे होती है ?
विजय वर्मा, सहारनपुर

उत्तर
विवाहित महिला की सिंदूर शान है तो
मुरझाया चेहरा विवाहित मर्द की पहचान है।
------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, विधवा कि पोशाक सफेद वस्त्र होते हैं तो विधुर की पोशाक क्या होगी ?
रणजीत सिंह, अमृतसर

उत्तर
लगता है रणजीत, विधुर जीवन की पूरी तैयारी है
दर्जी को अपना नाप दे दो, कपड़ा पहुंचाने की हमारी जिम्मेवारी है
------------------------------------------------------------------
प्रश्न
महिलाएं अपनी उम्र क्यों छिपाती हैं ?
राजीव, जयपुर

उत्तर
चढ़ती उमरिया के ही दुनिया गीत गाती है
इस कारण हर महिला उम्र छिपाती है
----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
कृषि प्रधान देश में किसान आत्महत्या करने को मजबूर क्यों है ?
रणवीर सिंह, जलगांव

उत्तर
कृषि देश में आजकल, घूम रहे प्रधान
आत्महत्या कर रहा, देखो आज किसान
------------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, मुशर्रफ के चरित्र के बारे में क्या कहेंगे ?
पवन खेडा, दिल्ली

उत्तर
बुश के सम्मुख कर रहे, मियां मुशर्रफ डान्स
हमसे गद्दारी करें, उनसे हैं रोमान्स
----------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, फिल्मों में अश्लीलता, राजनीति में भष्ट्राचार और इन्सानों में हैवानियत क्यों बढ़ रही हैं ?
चंचल, अलवर

उत्तर
अभिनेता सांसद हुआ, लोकतंत्र की शान
जिन्हें देख इन्सान भी, बन बैठा हैवान
-----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, कहावत है ‘पूत कपूत तो क्या धन संचय, पूत सपूत तो क्या धन संचय’। लोग फिर भी पैसा जोडते हैं, किस लिए ?
कृष्ण कुमार, गाजियाबाद

उत्तर
बेटों पर अब ना रहा, पहले सा विश्वास
इस कारण ही रख रहे, दौलत अपने पास
--------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, यदि साली आधी घरवाली है तो साला ?
महेन्द्र चौधरी, हिसार

उत्तर
ससुराल की सीढ़ियां, देखभाल कर चढ़
साला साली छोडकर, महाभारत को पढ़
-----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, बीवी बुद्धिमान होनी चाहिए या प्रेमिका ?
कपिल गर्ग, गुड़गांव

उत्तर
प्रेमिका होती अगर, सचमुच में होशियार
तुम जैसे बवकूफ से, कभी ना करती प्यार
----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
प्रेम रोग लगने पर किस डा॰ के पास जाना चाहिए ?
ममता वर्मा, लखनऊ

उत्तर
प्रेम रोग जब जब लगे, केवल ये उपचार
प्रेमी के संग भाग जा, सात समन्दर पार
----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, कुत्ता सबसे वफादार माना जाता है फिर भी कुत्ता शब्द को गाली क्यों मानते है ?
स्नेहा रस्तोगी, इलाहाबाद

उत्तर
वफादारी होती नहीं, इस जग में वरदान
मनमोहन या सोनिया, बोलो कौन महान
----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
अगर शादी बर्बादी है तो, बच्चें क्या हैं ?
संगीता बजाज, देहरादून

उत्तर
ना शादी से सुख मिले, ना ही शौक विषाद
शादी की बर्बादी का, बच्चें हैं प्रसाद
----------------------------------------------------------------------

प्रश्न
यदि हिन्दु धर्म में भी एक से ज्यादा शादी करने की छूट मिल जाए तो पति लाभ में रहेगें या पत्नियां ?
राम प्यारे, भोपाल

उत्तर
शादी करना एक से, मन को रखना शुद्ध
वर्ना घर घर पाओगें, महाभारत का युद्ध
-------------------------------------------------------------------------
प्रश्न
यदि फिल्मों में हीरोइनों के लिए ड्रैस कोड़ लागू कर दिया जाए तो राखी, मल्लिका जैसी हीरोइनों का क्या होगा ?
गणेश बिष्ट, नैनिताल

उत्तर
ड्रैस कोड़ लागू हुआ, बालीवुड इस बार
राखी, मल्लिका जायेंगी, सात समन्दर पार
--------------------------------------------------------------------------

No comments: