Tuesday, November 20, 2007

टेंशन फ्री



प्रश्न
क्या एक म्यान में दो तलवारें या फिर एक घर में दो सौतन रह सकती हैं ?
राजेश कुमार, हजरत निजामुद्दीन

उत्तर
तलवारों को छोड़ कर, करो प्यार स्वीकार
सौतन दो क्या, फिर भले रखो एक हजार
-----------------------------------------------------
प्रश्न
गंजे के सिर पर बाल और गधे की खाल में क्या फर्क है ?
कुमारी कीर्ति चौहान, नरसिंह पुर, मध्य प्रदेश

उत्तर
गंजा जब भी सामने आयेगा
तो गधा सम्मान में सिर झुकायेगा
----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
कहावत है शादी का लडडू जो खाए वो भी पछताए और जो न खाए वो भी पछताए, ऐसा क्यों ?
राम प्यारे, पलवल

उत्तर
सम्बन्धों में बढ़ती जाती दूरी है
शादी भी तो रिश्तों की मजबूरी है
जब पछतावा करना ही निश्चित प्यारे
शादी लडडू खाना बहुत जरूरी है
-----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
तुलसीदास जी ने कहा था “ढोल, गंवार, शुद्र, पशु, नारी, सकल ताडना के अधिकारी”। आज के संदर्भ में यह कथन कहां तक उचित है ?
नरेन्द्र मन्चन्दा, हांसी

उत्तर
ढोल बजाते घूमते, मांगे वोट गंवार
शुद्र जागरण हो रहा, पशु खडा लाचार
पशु खडा लाचार, नारियां सबसे आगे
पुरूष देखिये प्यारे भाई बडे अभागे
कह चेतन कविराय, आज का दौर निराला
पत्नी ने दे डाला, पति को देश निकाला
-----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
लालू जैसे बाल, हेमा जैसे गाल, अम्बानी जैसा माल और सोनिया जैसा हाल कैसे हो सकता हैं ?
राजीव गुप्ता, रोहतक

उत्तर
सोनिया के घर जन्म हो, लालू के संग डान्स
अम्बानी से दोस्ती, हेमा से रोमान्स
-------------------------------------------------------------------------
प्रश्न
आजकल लड़कियां ही पढ़ाई में अव्वल क्यों आती हैं ?
रोह्ति, पानीपत

उत्तर
लड़का करता आशिकी, खोल रहा हूँ राज
इस कारण हर क्षेत्र में, आगे लड़की आज
-----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
गौरी बीवी को लोगों की नजरों से बचाना पड़ता है, काली बीवी को लोगों की नजरों से छिपाना पड़ता है। फिर कैसी लड़की से शादी करनी चाहिए ?
सुभाष वर्मा, करनाल

उत्तर
ना गौरी ना काली हो
बीवी तो दिलवाली हो
-------------------------------------------------------------------------
प्रश्न
आजकल के आशिक फिल्मी अभिनेताओं को ही अपना आदर्श क्यों मानते हैं ?
सुमन वाजपेयी, लखनऊ

उत्तर
मजनू बनना आजकल क्या आसान है ?
इसलिये हर आशिक सलमान है॥
--------------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी कहते है प्रेम ही पूजा है तो शादी क्या है ?
रेखा टंडन, वैशाली (उ॰ प्र॰)

उत्तर
प्रेम और शादी एक से ही हो तो पूजा है
वर्ना बेटा तू चाकू से कटने वाला खरबूजा है
-------------------------------------------------------------------------
प्रश्न
कहते है प्यार अंधा होता है, फिर भी लोग प्यार करते हैं, क्यों ?
बबीता शर्मा, कानपुर

उत्तर
प्यार करते नहीं, हो जाता है
दिल देते नहीं, खो जाता है
तन की आँखों का ये अंधा प्रेमी
मन की आँखों से, रो जाता है
-------------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, मुझे घरवाली से ज्यादा साली प्यारी लगती है, क्या करूं ?
मनमोहन, गाजियाबाद

उत्तर
बीवी से करना नहीं, मोहन जी तकरार
साली हो फिर या सखी, जी भर करना प्यार
--------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, मेरा प्रेमी आजकल मुझे छोड़कर मेरी सहेली से प्यार करने लगा है, क्या करूं ?
बबीता, पीतमपुरा, दिल्ली

उत्तर
बबीता जी तुम भी करो, चेतन जी से प्यार
प्रेमी जी को पाओगे, चरणों में इसबार
----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, मेरी पत्नी बात-बात पर मायके चले जाने की धमकी देती है, क्या करूं ?
महेश गुप्ता, चांदनी चौक, दिल्ली

उत्तर
सदा रखो ससुराल से, प्यार भरा अनुबन्ध
मायके का हर द्वार फिर, हो जायेगा बन्द
---------------------------------------------------------------------
प्रश्न
पति परमेश्वर है तो पत्नी क्या है ?
रेखा गुलाटी, सोनीपत

उत्तर
सत्य बोलता मैं सदा, मान सके तो मान
पत्नी जब तक भक्त है, पति तब तक भगवान
------------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, एक आदर्श पत्नी की परिभाषा क्या है ?
राजेश गुलाटी, फरीदाबाद

उत्तर
प्रेमिका संग में देखकर, होता जिसको हर्ष
सचमुच में फिर बोलना, पत्नी है आदर्श
----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, महिलाओं के पेट में बात क्यों नहीं पचती ?
राजीव शुक्ला, पंचकुला

उत्तर
भीतर बाहर एक सी, महिलाओं की जात
इस कारण ही पेट में, पच ना पाती बात
-----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, पत्नी घर की लक्ष्मी होती है तो पति ?
कुलभूषण, रोहतक

उत्तर
पत्नी को लक्ष्मी कहो, कभी ना होगी हार
उल्लू बनकर जो रहे, घर में रहे बहार
-------------------------------------------------------------------


प्रश्न
चेतन जी प्यार की परिभाषा क्या है ?
रिचा मुदगिल, जीन्द

उत्तर
प्यार मीरा प्यार राधा प्यार ही रसखान है
प्यार जिसको हो गया वह महकता इन्सान है
नफरतों को छोड़ प्यारे प्यार करना सीख ले
प्यार जिसने पा लिया तो पा लिया भगवान है
-----------------------------------
प्रश्न
यदि मल्लिका सेहरावत को मुस्लिम महिला का किरदार निभाना पड़ जाए, तो मल्लिका क्या करेगी ?
शमीम अख्तर, मुरादाबाद

उत्तर
बिकनी उपर पहन ले, बुरका जालीदार
मुस्लिम जनता क्या उसे, कर लेगी स्वीकार
-----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, कहावत है ‘गुस्सा अक्ल को खा जाता है’, तो प्यार किसको खाता है ?
रश्मी गोयल, द्वारका, दिल्ली

उत्तर
तन को खाता प्यार है, इसमें कुछ ना पोल
कभी मंजनू को आपने, देखा गोल मटोल
-------------------------------------------------------------------------
प्रश्न
एक जमाना था जब लड़कियां अपने बालों पर और लड़के अपनी छाती पर नाज करते थे। लेकिन आज के दौर में उल्टा हो रहा है, ऐसा क्यों ?
राजीव कक्कड़, पानीपत

उत्तर
लड़कों वाले काम जब, करें लड़कियां आज
छाती हो या बाल फिर, क्यों ना होगा नाज
------------------------------------------------------------------------
प्रश्न
बीवी और टीवी, प्रेमिका और पिक्चर में क्या अन्तर है ?
राजेश गुलाटी, पीतमपुरा, दिल्ली

उत्तर
प्रेमिका और पिक्चरें, होती घर से दूर
बीवी के संग टीवी, देखें हम मजबूर
------------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, यदि आपको ‘डी’ कम्पनी वाले कविता पाठ के लिए बुलायें तो आप क्या सुनाएगें ?
राजेन्द्र जोशी, नैनीताल

उत्तर
ओम जय दाऊद देवा
क्या बोलेगा कवि सामने
प्राणों के लेवा, ओम जय………
---------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, यदि हर क्षेत्र में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण लागू कर दिया जाए, तब क्या होगा ?
रोहित, अम्बाला

उत्तर
महिलाओं को जो मिला, आरक्षण सम्मान
पुरुषों के भाग्य में, चौका चूल्हा जान
-----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, कहावत है ‘औरत की अक्ल उसकी चोटी में होती है।’ अगर कोई औरत बाल कटवा लेती है तो उसकी अक्ल कहां चली जाती हैं ?
मनिन्द्र सिंह, लुधियाना

उत्तर
चोटी में होती नहीं, अक्ल लिया ये जान
चोटी कटते हो गई, नारी बुद्धिमान
------------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी, गांधी जी ने कहा था ‘शराब शरीर और आत्मा का नाश करती है।’ बावजूद इसके सरकार ठेके पर ठेके खुलवा रही है, ऐसा क्यों ?
कुमकुम शर्मा, विवेक विहार, दिल्ली

उत्तर
गांधी का शरीर ही तो सरकारें करें यूज
आत्मा तो सरकारी हो गई शैतान है
जाम टकराने में नेताओं को सुख मिले
बार जाने से भी आज बढ़ता ही मान है
मदिरा तो देवताओं का रहा है प्रिय पेय
नेता भी हमारे देव देवता समान हैं
मिथ्या ये शरीर है गांधी बोलते थे सदा
इसलिए गली गली दारू की दुकान हैं
-------------------------------------------------------------------
प्रश्न
धर्म, शिक्षा और चिकित्सा व्यापार क्यों बनते जा रहे हैं ?
आशुतोष गर्ग, रोहतक

उत्तर
अस्पताल उद्योग हैं, स्कूलों की भरमार
धर्म अगर हो साथ में, खूब चले व्यापार
----------------------------------------------------------------------



प्रश्न
मेरी बीवी कद की छोटी, सेहत की मोटी है और अक्ल से पैदल है, मैं क्या करूं?
रामनिवास, रोह्तक

उत्तर
बड़भागी हो मित्र तुम प्यारे राम निवास
छोटे कद की जो मिली मोटी बीवी खास
मोटी बीवी खास अगर कद होता लम्बा
चलता फिरता घर में होता मोटा खम्बा
अक्ल के घोड़े छोड़ राम के गुण को गाओ
बीवी वन्दन रोज करो और खुशी मनाओ
---------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी जिस तरह पत्नी अपने पति की लम्बी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है, उसी तरह पति भी अपनी पत्नी की लम्बी उम्र के लिए कोई व्रत क्यों नहीं रखता ?
रेखा शर्मा, नैनीताल

उत्तर
भोली भाली आप है, प्यारी प्यारी रेखा
कभी सांड को आपनें, भूखे रहते देखा।
---------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी प्रेमिका और पत्नी के प्यार में क्या अन्तर होता है ?
टीना घई, देहरादून

उत्तर
अब तो हर इक प्रेमिका, करे जेब से प्यार
पत्नी जब ये जान ले, बढ़ जाती तकरार
----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी आजकल की अधिकांश विवाहिता मांग भरने व लिपिस्टिक लगाने से परहेज क्यों करती हैं ?
देवेन्द्र, गुड़गांव

उत्तर
नवयुग की ये तितलियां, मांग नहीं सिन्दूर
क्योंकि भंवरे देखकर, हो जाते हैं दूर
------------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी आफिस में बास की टेंशन, घर में बीवी की टेंशन रह्ती है, क्या करूं ?
राकेश सक्सेना, अंबाला

उत्तर
घर में हो आफिस अगर, आफिस में हो घर
बीवी हो या बास फिर, नहीं रहेगा डर
-----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी यदि कोई मर्द विवाहेतर सम्बंध बना लेता है तो समाज कुछ नहीं कहता यदि कोई स्त्री ऐसा करे तो वही समाज उसे त्रियाचरित्र कह कर पुकारता है, ऐसा क्यों ?
सविता, चंडीगढ़

उत्तर
मर्दों की अब ना रही, पहले सी औकात
सविता जी तुम कर रही, राम राज की बात
-----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी किसी भी लड़का अथवा लड़की को प्रेम पहले करना चाहिए या शादी
आकांक्षा कुलकर्णी, मुम्बई

उत्तर
शादी से पहले प्रिय, प्रेम प्यार का रोग
क्योंकि उसके बाद तो, गृहस्थ धर्म को भोग।
--------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी यदि राखी सावंत आपको अपनी फिल्म में अपना हीरो बनाना चाहे तो आप क्या करेंगे ?
नरेश गोयल, रोहिणी, दिल्ली

उत्तर
राखी ने जब लूट ली, राखी की ही लाज
चेतन जी कैसे करें, राखी के संग काज
----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी राजनीति में भ्रष्टाचार, फिल्मों में अश्लीलता तथा कवियों में फुहड़ता क्यों बढ़ रही है ?
रश्मी नागपाल, सोनीपत

उत्तर
नेता, अभिनेता, कवि सबका है बाजार
इस कारण ही हो रहा, देश का बंटाधार
-----------------------------------------------------------------------
प्रश्न
चेतन जी पत्नी अपने पति को और प्रेमिका अपने प्रेमी को सबसे ज्यादा अच्छी कब लगती है ?
सुरेन्द्र, पानीपत

उत्तर
मायके में बीवी रहे, प्रेमिका पार्क-लान
चेहरे पर निश्चित मिले, प्यार भरी मुस्कान
--------------------------------------------------------------------------

No comments: