Tuesday, November 24, 2015

आज का दिन ‪#‎Nottingham‬ के नाम

ब्रिटेन यात्रा का आज का दिन ‪#‎Nottingham‬ के नाम रहा ।
*लार्ड कर्जन का महल आज विशेष रूप से महामहिम केसरी नाथ त्रिपाठी के सम्मान में खोला गया । लार्ड कर्जन का कोलकाता में भी इसी प्रकार महल है जो अभी बंगाल का गवर्नर हाउस है ।
* #Nottingham के Sheriff (मेयर) भी कश्मीरी श्री महोमद सागीर है आपने अपने कार्यालय में एक चाय पर गोष्ठी का आयोजन किया था जिसमे अंग्रेजी लेखक मैट और डेविड भी शामिल हुये । आपके कार्यालय में महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा भी लगाई गई है ।
* ब्रिटेन के लोकप्रिय कवि वारेन का महल भी देखने का अवसर मिला । अदभुद है, लगभग 100 एकड़ में फैला है ।
* रात्रि भोजन मेम साहब भारतीय रेस्टोरेंट में किया । ब्रिटेन में भारत के रेस्टोरेंट अब बहुत लोकप्रिय हैं । बहुत ही स्वादिष्ट भोजन मिला ।



No comments: