वर्ष 2015 का ‘राजेश चेतन काव्य पुरस्कार’ लोकप्रिय कवियित्री डॉ लाज कौशल को दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा प्रांत
के भिवानी ज़िले में जन्मे कवि राजेश चेतन जी के जन्मदिवस के अवसर पर
प्रतिवर्ष ‘सांस्कृतिक मंच, भिवानी’ द्वारा प्रदान किया जाता है। प्रतिवर्ष
उक्त पुरस्कार उस कवि को दिया जाता है जिसका काव्य के क्षेत्र में
महत्वपूर्ण योगदान रहा हो। जो काव्य पाठ में समर्थ तथा समाज व राष्ट्र के
लिए समर्पित हो। इस पुरस्कार में सांस्कृतिक मंच की ओर से 11000 रुपये की
राशि, प्रतीक चिन्ह, अभिनन्दन पत्र व दुशाला प्रदान किया जाता है। 2006 से
अब तक कुल सात रचनाकारों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है। सबसे पहला
पुरस्कार मिला- युवा गीतकार डॉ. रमाकांत शर्मा को। 2007 में यह पुरस्कार
लोकप्रिय गीतकार विपिन सुनेजा को दिया गया। 2008 में हास्य कवि योगेन्द्र
मौद्गिल को यह पुरस्कार प्रदान किया गया और 2009 में अरुण मित्तल अद्भुत को
दिया गया। 2010 में श्याम वशिष्ठ 'शाहिद को दिया गया । 2011 श्रीमती ॠतु
गोयल को दिया गया। 2012 में कवि श्री राजेंद्र कलकल को दिया गया। 2013 में कवि श्री जगवीर राठी को दिया गया। 2014 में कवि श्री अनिल अग्रवंशी को ने
पुरस्कार को सुशोभित किया। ये सभी रचनाकार हिन्दी के प्रचार-प्रसार में
वाचिक परम्परा को माध्यम बनाकर निरन्तर प्रयासरत हैं। इस वर्ष आगामी 8
अगस्त को पुरस्कार भिवानी में कवियित्री डॉ लाज कौशल जी को अर्पित किया
जाएगा।
No comments:
Post a Comment