महिला बिल पारित हुआ संसद मे है शोर।
लालू और मुलायम के मन मे बैठा चोर॥
मन में बैठा चोर जोर भी खूब लगाया।
लेकिन बिल को फिर भी कोई रोक न पाया॥
बच्चे घर में छोड़ करो संसद में हल्ला।
महिलाओं ने खूब घुमाया अपना बल्ला॥
कवि राजेश चेतन की हास्य व्यंग और विचार कविता की चौपाल में आपका स्वागत है। देखने के लिए यहाँ क्लिक करें https://twitter.com/rajeshchetan http://kavitakosh.org/kk/राजेश_चेतन
No comments:
Post a Comment