Friday, October 3, 2008

गांधी मेला कवि सम्मेलन


गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली नगर निगम ने प्रगति मैदान के हाल नम्बर 18 में त्रिदिवसीय गांधी मेले का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर एक राष्ट्रीय कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर महापौर सुश्री आरती मेहरा, उपमहापौर श्री दिव्य जयसवाल, विपक्ष के नेता श्री जय किशन, सांसद श्री जयप्रकाश अग्रवाल उपस्थित थे। राजेश चेतन के संचालन में श्री सन्तोषानन्द, श्री ओम प्रकाश आदित्य, श्री गोविन्द व्यास, सुश्री नूतन कपूर, श्री विनीत चौहान, श्री प्रवीण शुक्ल, श्री गजेन्द्र सोलंकी ने काव्य पाठ किया।

1 comment:

Unknown said...

गान्धी की काया, वस्त्र और भजन ही गान्धी रह गए है। उनकी आर्थिक नितीयों की विरासत सम्भालने के लिए तो बस के.एन.गोविन्दाचारी जैसे एक-दो नेता ही रह गए हैं। ढकोसला और पाखण्डपुर्ण लगते है ये आयोजन।