Thursday, May 27, 2021

हर सप्ताह 17.0

 ख़ूब बीस ने हमें रुलाया, इक्कीस मंगलमय होगा
दूर हटा शमशान का साया, इक्कीस मंगलमय होगा

जल्द ही कोविड से मुक्ति दुनिया को मिल जाएगी
वैक्सीन से करें सफाया, इक्कीस मंगलमय होगा

विद्यालय की घंटी चुप है, फिर से गूँज सुनाई दे
ब्लैक-बोर्ड का मौसम आया, इक्कीस मंगलमय होगा

सड़कों पर बैठे किसान भी घर लौटेंगे निश्चित ही
कृषकों का चेहरा मुस्काया, इक्कीस मंगलमय होगा

रोज़गार बिज़निस चालू हों, जीवन पटरी पर आये
मजदूरों को पुनः बुलाया, इक्कीस मंगलमय होगा

कविवर, कलाकार औ' नृतक मुरझाये मुरझाये से
सबने मिलकर राग गुँजाया, इक्कीस मंगलमय होगा,

बस ट्रेनों को जंग लगा है फिर रफ़्तार दिखाई दे
पायलट ने भी प्लेन उड़ाया, इक्कीस मंगलमय होगा

हाट-बज़ार पड़े सब सूने, रौनक फिर से लौटेगी
होटल ने भी रेट घटाया,इक्कीस मंगलमय होगा

पाकिस्तान के मित्र चीन को सदबुद्धि मिल जाये काश
डोल रहा है वो पछताया, इक्कीस मंगलमय होगा

No comments: