Thursday, May 27, 2021

हर सप्ताह 15.0

मिट्टी को महकाने वाला भूजीवी
भू पर अन्न उगाने वाला भूजीवी

गर्मी सर्दी बरसातों में जो भीगा
लोह के चने चबाने वाला भूजीवी

सुबह सवेरे खेतों को जो नित निकले
सूरज से बतियाने वाला भूजीवी

बाढ़ का पानी अपनी आँखों में भर कर
इंद्र से भी टकराने वाला भूजीवी

मंडी के बिचौलियों से भी लुट-पिट कर
कर्ज़े में मुस्काने वाला भूजीवी

खद्दर वाले बार बार ही बहकाते
फिर-फिर धोखा खाने वाला भूजीवी

अपने बेटों को सीमा पर भेज दिया
दुश्मन से भिड़ जाने वाला भूजीवी

गौमाता का पालन खेतों में करता
दूध की नदी बहाने वाला भूजीवी

ट्रैक्टर ट्राली लेकर अब सड़कों पर है
दिल्ली को समझाने वाला भूजीवी


No comments: