Thursday, May 27, 2021

हर सप्ताह 14.0

 गिल्ली-डंडा पतंग उड़ाना देखा मेरी पीढ़ी ने
यार दोस्तों से बतियाना देखा मेरी पीढ़ी ने

तख्ती पोती कलम चलाई और स्लेट पर ख़ूब लिखा
मास्टर जी से डंडे खाना देखा मेरी पीढ़ी ने

पोस्टकार्ड,अंतर्देशीय-चिट्ठियाँ, मनीऑर्डर औ' तार
डाकिये का आवाज़ लगाना देखा मेरी पीढ़ी ने

संध्या होते खाट-बिस्तरे, पंखे तक लग जाते थे
छत पर पानी का छिड़काना देखा मेरी पीढ़ी ने

ढिबरी, दिया औ' लालटेन घर-घर में जलते देखी है
बत्ती वाला स्टोव जलाना देखा मेरी पीढ़ी ने

साबुन ,शैम्पू , तोबा-तोबा ; मुल्तानी मिट्टी मलते
बालों में नित तेल लगाना देखा मेरी पीढ़ी ने

एंटीना थे ऊँचे-ऊँचे, श्वेत-श्याम टेलिविजन
चित्रहार का फिल्मी गाना देखा मेरी पीढ़ी ने

बैल-गाड़ियां, ट्रैक्टर-ट्राली, टैम्पो-मेटाडोर मिली
बस की छत पर चढ़कर जाना देखा मेरी पीढ़ी ने

काला धुँआ, भाप का इंजन, छुक-छुक पैसेंजर ट्रेनें
बिस्तर बंद काँधे लटकाना देखा मेरी पीढ़ी ने

घर छोटे, परिवार बड़े थे; लोग मगर दरियादिल थे
रिश्तेदारी ख़ूब निभाना देखा मेरी पीढ़ी ने

No comments: