Thursday, May 27, 2021

हर सप्ताह 13.0

 टीवी पर मुस्काने वाले बाबा जी
किचन को महकाने वाले बाबा जी

एम डी एच की चर्चा दुनिया में होती
दुनिया नई बनाने वाले बाबा जी

सेवा और समर्पण जिनका जीवन था
सेवा यज्ञ रचाने वाले बाबा जी

दिल्ली की सड़को पर तांगा दौड़ाया
लोह के चने चबाने वाले बाबा जी

बुढ़े थे पर बच्चों जैसे लगते थे
हँसने औऱ हँसाने वाले बाबा जी

अचकन पगड़ी में दूल्हे से जंचते थे
सबके मन को भाने वाले बाबा जी

कोरोना से युद्ध लड़ा पर हार गए
मौत को गले लगाने वाले बाबा जी

No comments: