Thursday, May 27, 2021

हर सप्ताह 11.0

 पूर्वांचल त्यौहार हमारी छठ पूजा
सूर्य देव जयकार हमारी छठ पूजा

नदी किनारे अर्घ्य चढ़ाने जाता है
मिलजुल कर परिवार हमारी छठ पूजा

छठ मैया को नमन और वन्दन मेरा
नारी का सत्कार हमारी छठ पूजा

भारतीय शाश्वत संस्कृति सा फैल रहा
यू पी और बिहार हमारी छठ पूजा

कंदमूल फल सूप सजाकर होता है
माता का श्रृंगार हमारी छठ पूजा

घर आंगन और घाट-घाट भी सँवर रहे
शुद्ध भाव साकार हमारी छठ पूजा

अन्न और जल त्याग समर्पित करते हम
सूरज को जलधार हमारी छठ पूजा

धरती पर ही शयन करेंगे व्रत रखकर
माँ वसुधा से प्यार हमारी छठ पूजा

कोरोना से मुक्त करो माँ दुनिया को
हो जग का उद्धार हमारी छठ पूजा

No comments: