सारे मिलकर दीप जलाओ दीवाली है
अंधियारे को दूर भगाओ दीवाली है
कुंभकार के घर में भी उजियाला होगा
मिट्टी वाले दीये सजाओ दीवाली है
भारत की रक्षा करने जो सीमा पर हैं
उनके घर भी जाकर आओ दीवाली है
जिनके पास नहीं निवाले, उनको ढूंढो
ठंडे चूल्हों को सुलगाओ दीवाली है
धनतेरस है 'स्वास्थ्य दिवस' अपने भारत का
रोग मुक्त अभियान चलाओ दीवाली है
साफ-सफाई और रोशनी जगमग-जगमग
एल. ई. डी. के बल्ब लगाओ दीवाली है
काले धन औ' काले मन से दूर रहेंगे
महालक्ष्मी को शीश झुकाओ दीवाली है
'लोकल को वोकल' का नारा मंत्र बने अब
चीनी चीज़ों को ठुकराओ दीवाली है
अवधपुरी में रामलला का मंदिर होगा
घर घर रामायण पहुंचाओ दीवाली है
गौमाता की सेवा का संकल्प हमारा
गोवर्धन की महिमा गाओ दीवाली है
Thursday, May 27, 2021
हर सप्ताह 10.0
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment